बैतूल। साहू समाज समिति सदर बैतूल की बैठक नागदेव मंदिर बैतूल में संपन्न हुई। इस संबंध में समिति के जिला अध्यक्ष रामनाथ साहू ने बताया कि एकात्म यात्रा का समिति द्वारा गेंदा चौक पर अभिनंदन किया जाएगा साथ ही इस स्थान से गुजरने वाली यात्रा के मार्ग की साफ-सफाई का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री साहू ने बताया कि समिति विगत एक वर्ष से स्व’छता अभियान चला रही है जिसमें प्रत्येक रविवार चिहिन्त स्थान की सफाई की जाती है।

Betulcity.com